राज्यपाल व मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
देहरादून। पढ़ेगा उत्तराखंड-बढ़ेगा उत्तराखंड की थीम को लेकर देहरादून में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन सोमवार को राज्यपाल डा. केके पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि परेड ग्राउण्ड में इस विश्व पुस्तक मेला का आयोजन 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक किया जा रहा है। एनबीटी के अधीन लगाई जाने वाले विश्व पुस्तक मेला में लगभग 200 प्रकाशकों के स्टाल लगने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 2019 तक पूर्ण साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने में यह पुस्तक मेला बहुत बड़े सहयोगी की भूमिका में होगा। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला में प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 8 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें विचार गोष्ठी, बौद्धिक परिर्चचा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विविद्यालय, अंतरविद्यालय प्रतियोगिता के आयोजन में प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह पुस्तक मेला उत्तराखंड को शत प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।