किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के 9 से 12 तक के छात्र होंगे शामिल
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मानवभारती स्कूल में 28 अगस्त को क्रिपटिक क्रासवर्ड कान्टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड के क्लास 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं कान्टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। अभी तक राज्यभर के 62 स्कूलों ने प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया है।
एक्स्ट्रा -सी सिविल सोसाइटी पटना वर्ष 2013 से इस प्रतियोगिता का आयोजन देशभर में करा रही है। क्रासवर्ड कान्टेस्ट शहर और राष्ट्रीय स्तर पर दो राउंड में आयोजित होता है। प्रतियोगिता के राष्ट्रीय समन्वयक राजनारायण सिंह ने बताया कि सिटी राउंड के विजेताओं के बीच दिल्ली में ग्रेंड फिनाले का आयोजन होगा।
देहरादून सिटी राउंड के मेजबान मानव भारती स्कूल के प्रिंसिपल राजीव सिंघल ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह दस बजे से प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। एक स्कूल से दो छात्र ही शामिल हो सकेंगे। स्कूल में स्पॉट रजिस्ट्रेशन सुबह दस से 11 बजे तक किए जाएंगे। कान्टेस्ट में छात्र-छात्राओं को एक घंटे का लांग रिटन टेस्ट देना होगा। लिखित परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक होगी। इसके बाद परीक्षा मूल्यांकन कर रिजल्ट की घोषणा करके पुरस्कार दिया जाएगा।
क्रासवर्ड के फायदे
क्रासवर्ड खेल खेल में सीखने का एक ऐसा तरीका है, जो छात्र-छात्राओं के शब्द ज्ञान को बढ़ाने के साथ विविध आयामों पर उनको फायदा पहुंचाता है। यह तर्कशक्ति बढ़ाने, विषयों को समझने, बुद्धिमत्ता में वृद्धि और तत्काल तर्कसंगत फैसले लेने के लिए तैयार करता है। यह प्राब्लम सॉल्व करने के लिए प्रेरित करता है। एक और खास बात वह यह है कि यह आत्मविश्वास को बढ़ाता है, जो दिन पर दिन बढ़ते प्रतिस्पर्धी माहौल में किसी भी करिअर में तरक्की के लिए जरूरी है।