देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए. मुरुगेशन ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर 28 जुलाई को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकार तथा गैर सरकारी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।