29 को खुलेंगे लाटू देवता के कपाट

थराली। इस बार सिद्धपीठ लाटू देवता के कपाट केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन 29 अप्रैल को खुल रहे हैं। देवाल विकास खंड के अंतर्गत श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के अंतिम आबादी वाले पड़ाव बाण स्थित लाटू देवता मंदिर के कपाट खुलने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। नंदा देवी के मुंहबोले भाई माने जाने वाले लाटू देवता के बाण स्थित धाम के कपाट छह माह के लिए खुलेंगे। बाण के लाटू देवता के कपाट खोलने की तिथि वर्षो से एक ही दिन निर्धारित की गई है। बाण के लाटू के कपाट केवल बैसाख पूर्णमासी के दिन वैदिक परंपरा के साथ खोले जाते है। उल्लेखनीय है कि कपाटोद्घाटन पर मंदिर के गर्भगृह को कुछ मिनटों के लिए खोला जाता है। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आंखों पर पट्टी बांध कर गर्भगृह में पूजा अर्चना कर कपाट अगले बैसाख पूर्णमासी तक के लिए बंद कर देते हैं। हालांकि दूसरे गर्भगृह के कपाट भक्तों के लिए छह माह यानी मगसीर पूर्णमासी तक खुले रहते हैं। संयोगवश इस बार केदारनाथ के कपाट के साथ ही बाण के लाटू के कपाट खुल रहे हैं। बाण के लाटू देवता के मुख्य पुजारी का कहना है कि वर्षो बाद केदारनाथ भगवान के साथ लाटू मंदिर के कपाट खुल रहे हैं। 29 अप्रैल को प्रात: आठ बजे से कपाट खोलने के लिए विधि विधान से पूजा शुरू होगी। दोपहर 12.30 बजे पर कपाट खोले जाएंगे। लाटू मंदिर के कपाट खोले जाने के अवसर पर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *