रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा ने बताया जनपद में बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों को ‘‘बचपन बचाओ आन्दोलन‘‘ की ओर से 29 जनवरी 2020 को प्रातः 09ः30 बजे विकास भवन स्थित शहीद ऊधमसिंह सभागार मेें 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया प्रशिक्षण हेतु बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों, जिला बाल संरक्षरण इकाई/विशेष किशोर पुलिस इकाई/बाल कल्याण समिति/किशोर न्याय बोर्ड/श्रम विभाग/चाइल्ड लाइन/विभागीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित बाल गृहों के कार्मिक तथा बाल एवं महिला के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।