देहरादून। प्रथम इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 29 दिसंबर से शुरू होगी। दो दिन तक चलने वाली कराटे प्रतियोगिता में भारत-नेपाल के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शोतोकान कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरि थापा व मुख्य सचिव सजय केनी ने बताया कि प्रथम इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता 29 व 30 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 500 और नेपाल से 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि तय नहीं हुए हैं।