देहरादून। अवर अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी), अवर अभियंता ( सिविल) और अवर अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी) के परीक्षा की तिथि का उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलान कर दिया है। अवर अभियंता की तीनों श्रेणी के लिए आगामी 5 नवंबर को कुल 295 पदों के लिए परीक्षाएं होंगी।
आयोग के मुताबिक अवर अभियंता विद्युत /यांत्रिकी पद कोड 52 के लिए कुल 10,888 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। महत्वपूर्ण बात है कि इस पद के लिए कई अभ्यर्थियों ने आयोग के समक्ष यह बताया है कि उनके प्रवेश पत्र में इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा का जिक्र है जबकि उनका डिप्लोमा किसी अन्य ट्रेड में है। इस बारे में आयोग का स्पष्ट कहना है कि अवर अभियंता विद्युत और यांत्रिकी पद के लिए 5 प्रकार के डिप्लोमाधारक परीक्षा के लिए पात्र हैं और कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में किसी भी डिप्लोमा से संबंधित खंड को विकल्प के रूप में चुन सकता है। लिहाजा प्रवेश पत्र में पांचों में से कोई भी डिप्लोमा या शाखा होने से परीक्षा देने में कोई दिक्कत अभ्यर्थी को नहीं है।आयोग ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं हो इसलिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्रों में डिप्लोमा या शाखा के स्थान पर पोस्ट कोड-52 और पद नाम ई और एम का उल्लेख करते हुए संशोधित प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। पद कोड 52 के सभी अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।