Garhwalkavikas.com, देहरादून। मिशन 2022 को लेकर सभी दलों ने अपनी गतिविधियों में तेजी लानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 दिसंबर को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी दृष्टिकोण से PM मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को फिर कोई बड़ा तोहफा देने की घोषणा कर सकते हैं।