नरेंद्रनगर/देहरादून। वसंत पंचनी के मौके पर प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है। 30 अप्रैल की सुबह 4.30 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसकी घोषणा महाराजा मनुजेंद्र शाह ने की।
वसंत पंचमी के पावन पर्व पर सोमवार को नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजमहल में महाराजा मनुजयेंद्र शाह की कुंडली के आधार पर राजपुरोहितों ने धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली। भू-वैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 4.30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। नरेंद्रनगर राजमहल में राजपुरोहित आचार्य संपूर्णानंद जोशी व आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा मनुजयेंद्र शाह की कुंडली देखकर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने और भगवान नारायण की मूर्ति पर लेपन के लिए तिल का तेल पिरोने की तिथियां तय कीं। परंपरा के अनुसार महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने इन तिथियों की घोषणा की। उन्होंने राज दरबार में उपस्थित श्रद्धालुओं को आगामी बदरी-केदार की यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं। कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया के तहत सात अप्रैल को नरेंद्रनगर राजमहल में तिलों का तेल निकाला जाएगा और इसी दिन शाम को गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।