30 मिनट में हुआ समस्या का समाधान

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सोशल मीडिया के कारण आज के युग मे जनता के साथ ही प्रशासन भी कितना सजग है इसका एक उद्धारण उस समय देखने को मिला जब हल्द्वानी निवासी एक युवक द्वारा ट्विटर पर जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल से मदद मांगी जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा तुरंत नगर निगम को संबंधित के विषय मे तुरंत कार्यवाही करने को कहा जिसके बाद 30 मिनट के अंदर समस्या का निराकरण हल्द्वानी नगर निगम द्वारा कर दिया गया।
क्या था मामला?
हल्द्वानी नरसिंह मल्ला, FCI गोदाम के पीछे, रिलायंस मॉल के सामने, कमलुआगांजा निवासी सचिन कबड़वाल द्वारा आज 12:41 पर जिलाधिकारी नैनीताल को ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके घर के पीछे कल से वक मावेशी मरा पड़ा है मगर कई बार नगर निगम को इस बाबत बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है, इस प्रकरण को जिलाधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया क्योंकि बरसात के दिनों में बीमारियों के फैलने का डर ज़्यादा रहता है और इस तरह के प्रकरण से संक्रमित बीमारी फैलने का डर लगातार बना रहता है, इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा तुरंत सचिन को नगर निगम का एक नंबर उपलब्ध कराया और खुद भी नगर निगम के अधिकारियों से बात करी, जिसके बाद नगर निगम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मरे हुए मवेशी को हटाने के साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइज भी कर दिया।
सोशल मीडिया पर हुई त्वरित कार्यवाही से खुश सचिन कबड़वाल द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद भी प्रेषित कर दिया है। आपको बताते चले कि बरसातों मे संक्रमित रोगों के ज़्यादा फैलने का डर हमेशा बने रहता है और जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा अपने अधिकारियों को लगातार किसी भी तरह से बीमारी ना फैलने का उपाय करते रहने के लिये लगातार निर्देशित किया जाता है। आज हुए इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के लोगो ने जिलाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंशा करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *