31 मार्च तक डिग्री काॅलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदेश में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बनाये जाने वाले डिग्री काॅलेजों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्थाओं को विभिन्न काॅलेजों के निर्माण कार्यों में उचित गुणवत्ता अपनाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक किसी भी दशा में निर्माण कार्य पूर्ण करें और उन्होंने 6 से 31 मार्च 2018 तक लगातार विभिन्न काॅलेजों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने मुन्यारी में कालेज निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कार्यों की प्रगति से असन्तुष्टि व्यक्त करते हुए एक माह के भीतर प्रगति में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य प्रगति में फिर भी सुधार नहीं किया जाता तो कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 27 डिग्री काॅलेजों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनका निर्माण कार्य  अन्तिम मार्च तक 90 प्रतिशत पूर्ण हो जायेगा। इसके अतिरिक्त 20 काॅलेजों के लिए जमीन की पूर्ति कर दी गई है, जिसमें शीघ्रता से निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जायेंगे।  उन्होंने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को सरकार द्वारा वित्तीय देनदारी और निर्माण कार्यों में अतिरिक्त वित्त की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ0 सबिता मोहन, संयुक्त सचिव एमएम सेमवाल, शिक्षाविद् डा0 हर्षवंती बिष्ट, एसोसिएट प्रो0 निदेशालय डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *