देहरादून। खाद्य आयुक्त आनंद बर्द्धन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महकमे में 34 विपणन निरीक्षकों समेत 50 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। कुमाऊं मंडल से 17 विपणन निरीक्षकों (एमआइ) को गढ़वाल मंडल और गढ़वाल मंडल से इतने ही विपणन निरीक्षकों को कुमाऊं मंडल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के मद्देनजर विभाग की विपणन विंग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। खरीफ खरीद सत्र को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। स्थानांतरित कार्मिकों को नई तैनाती स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने और हफ्ते के भीतर अनुपालन आख्या आयुक्त कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। कुमाऊं मंडल में उप संभागीय विपणन अधिकारी के पद पर गढ़वाल मंडल से वेदप्रकाश धूलिया की तैनाती के आदेश किए जा चुके हैं।
कुमाऊं संभाग से 17 विपणन निरीक्षकों नलिनी कांत, हेमचंद्र जोशी, ओमनारायण मिश्रा, रविराज सिंह, कौशल कुमार, क्रांतिभूषण, सुधीर चौधरी, प्रदीपचंद्र पांडे, ललित मोहन, कुलदीप कुमार, रूबी खातून, अमित कुमार, विष्णु प्रसाद, रवींद्र सिंह, लियाकत हुसैन, दीपक सक्सेना, मनोहर सिंह पंचपाल को गढ़वाल संभाग और गढ़वाल संभाग में कार्यरत मोहन सिंह टोलिया, संपूर्ण सिंह पाल, राहुल भट्ट, जगदीश कलौनी, राजेश्री राणा, हितेंद्र कुमार, धनवीर गुसाई, निधि अरोड़ा, राधिका बिंजोला, फरहा सिद्दीकी, सीता, दिव्या बहुगुणा, राजेंद्र प्रसाद कोठियाल, रविंद्र सिंह नेगी, रीना, इशरत अजीम व संयोगिता को कुमाऊं संभाग में तैनात किया गया है।
इसी तरह अन्य 15 अधिकारियों में जिन चार अधिकारियों के तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं, उनमें वरिष्ठ विपणन अधिकारी अशोक कुमार को ऋषिकेश, चंद्रशेखर को देहरादून, विपणन निरीक्षक काशीपुर केंद्र प्रभारी अरुण कुमार रावत को कोटद्वार व किच्छा केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक अभिनव कांडपाल को सहसपुर में तैनात किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ विपणन अधिकारी रेवाधर को ज्वालापुर, केके आर्य को हल्द्वानी, कैलाशचंद्र पांडेय को खटीमा, रंजना को सितारगंज, विपणन निरीक्षक कमल कुमार दुआ को गदरपुर, अतुल चतुर्वेदी को किच्छा, भगवंत सिंह चौहान को मंगलौर, मनोज मनराल को बहादराबाद, एमए रजा को देहरादून मुख्यालय में तैनात किया गया है।