देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी, कांवली रोड़ शिवाजी मार्ग के तत्वावधान में श्री गुरू अंगद देव जी महाराज का 515वां प्रकाश पर्व 5 मई दिन रविवार को हिन्दू नेशनल इंटर कालेज, केशव रोड, देहरादून में प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया जायेगा। यह जानकारी प्रधान गुलशन सिंह ने यहां जारी एक बयान में दी है।