54 श्रेणी की सेवाओं पर घटाई गई जीएसटी की दर

नई दिल्ली।  माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने पुराने वाहनों, कन्फेक्शनरी और बायोडीजल सहित 29 वस्तुओं पर कर की दर घटाने का फैसला किया। साथ ही जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने पर विचार विमर्श किया ताकि छोटी इकाइयों पर अनुपालन का बोझ कम हो सके। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुआई वाली जीएसटी परिषद की यहां हुई 25वीं बैठक में इसके अलावा कुछ जॉब वर्क्‍स, दर्जी की सेवाएं और थीम पार्क में प्रवेश सहित 54 श्रेणी की सेवाओं पर जीएसटी की दर घटाई गई हैं। नई दरें 25 जनवरी से प्रभावी होंगी।
जीएसटी 28 से घटकर 18 फीसद : पुरानी और इस्तेमाल कारें, बॉयो फ्यूल से चलने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसें

जीएसटी 28 से घटकर 12 फीसद : सभी प्रकार के मोटर वाहन (मध्यम, बड़ी कारें एवं एसयूवी को छोड़कर)

जीएसटी 18 से घटकर 12 फीसद : चीनी व शुगर से बनीं वस्तुएं, 20 लीटर पेयजल (बोतल बंद), फॉसफोरिक एसिड से बनी खाद, बॉयोडीजल, बॉयो पेस्टिसाइड, ड्रिप सिंचाई पण्राली, गृह निर्माण में प्रयुक्त होने वाले बांस, मैकेनिकल स्प्रे

जीएसटी 18 से घटकर 5 फीसद :  तैयार मेहंदी (कोनवाली), दाल चीनी कर्नेल पाउडर, घरों में गैस की आपूत्तर्ि करने वाली निजी कंपनियां, सैटेलाइट और पेलोड में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरण

जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसद : बेंत से बनी चीजें, स्ट्रॉ, पौधरोपण सामग्री जीएसटी 3 से घटकर 0.25 फीसद :  हीरा व अन्य महंगे पत्थर

शून्य जीएसटी : विभूत, हियरिंग उपकरणों के निमार्ण के लिए उपकरण, तेल निकाला हुआ चावल छिलका, हस्तशिल्प उत्पादों की श्रेणी में शामिल 40 वस्तुओं पर कोई कर नहीं

इन सेवाओं पर राहत : आरटीआई एक्ट के तहत सूचनाएं कराने वाली सेवाओं को जीएसटी से छूट। आरडब्ल्यूए मेंबर्स को दी जा रही सर्विसेज पर छूट सीमा 5000 रु पए से बढ़ाकर 7500 रुपए कर दी गई है। पीएम आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी वन और एमआईजी के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत घर के निर्माण पर दरें कम। सभी तरह के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए फीस और सेवाओं पर छूट। छात्रों, शिक्षकों या स्टाफ को आवागमन सेवाओं पर भी जीएसटी से छूट दी गई है, यह छूट हायर सेकेंडरी तक ही लागू होगी।

जीएसटी दरों में बढ़ोतरी : चावल की भूसी पर 0 से बढ़ाकर 5 फीसद जीएसटी, सिगरेट फिल्टर (रॉड) पर 12 से बढ़ाकर 18 फीसद जीएसटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *