देहरादून। पटेल नगर पुलिस ने रविवार की रात चेकिंग अभियान के दौरान आईएसबीटी से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जुआरियों के पास से 59,195 रपए बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार जुआरियों में मोहम्मद खालिद निवासी भंडारी बाग, वाजिद निवासी माजरा, कालीचरण निवासी सिंगोली चमोली, राकेश निवासी नालापानी, सोनू निवासी पिलखुवा हापुड़, बलराम निवासी डालनवाला, अनिल थापा निवासी रायपुर और वसीम निवासी सहारनपुर शामिल है।