100 बिस्तरो वाले ईएसआईसी अस्पताल, रूद्रपुर के ओपीडी ब्लाक का उद्घाटन
रूद्रपुर/देहरादून। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार, प्रदेश के श्रम, सेवायोजन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत व सांसद भगत सिंह कोश्यारी द्वारा संयुक्त रूप से 100 बिस्तरो वाले ईएसआईसी अस्पताल, रूद्रपुर के ओपीडी ब्लाक का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अस्पताल का निर्माण 05 एकड भूमि मे 97.72 करोड रूपये की लागत से किया गया है। प्रारम्भ मे इस अस्पताल मे ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है बाद मे बीमित व्यक्तियो व उनके परिवार के सदस्यो चिकित्सालय की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रारम्भ मे इस चिकित्सालय को 30 बिस्तर का बनाया जायेगा आवश्यकतानुसार इसकी क्षमता बढाई जायेगी। उन्होने कहा भारत सरकार मजदूरो के स्वास्थ की चिन्ता करती है इसीलिए उत्तराखण्ड मे पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होने कहा अन्य जगहो पर भी श्रमिको की संख्या व मानको के अनुसार जहां ईएसआईसी अस्पताल की आवश्यकता होगी वहां चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होने कहा असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर हो गई है उन्हे पेंशन योजना से जोडा जायेगा। उन्होने कहा 15 फरवरी से इसका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा बाहर से आने वाले व्यक्तियो का इस चिकित्सालय मे सरकारी अस्पतालो मे जो शुल्क दिया जाता है उसी आधार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा इस चिकित्सालय से 01 लाख 50 हजार श्रमिको तथा उनके आश्रितो को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा मजदूरो के पैसे से जो अंश कर्मचारी राज्य बीमा निगम को उपलब्ध होता है उसी धनराशि से यह चिकित्सालय चलाये जाते है।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के शहीदो को नमन करते हुए कहा श्री गंगवार व सांसद भगत सिंह कोश्यारी जी के प्रयासों से आज इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है। उन्होने कहा इस चिकित्सालय की स्थापना से श्रमिक व उनके परिवार लगभग 09 लाख लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना व प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी लोगो को निःशुल्क स्वास्थ योजना से जोडा जा रहा है। उन्होेने कहा उत्तराखण्ड का श्रमिक आज सुरक्षित है, उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा श्रमिको के हितो हेतु अन्य जनपदो मे भी ईएसआईसी की स्थापना कराई जायेगी।
इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ के क्षेत्र मे अनेक कार्य किये जा रहे है ताकि हर परिवार को स्वास्थ सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा सभी के प्रयासो से इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है अब श्रमिको का अपना चिकित्सालय हो गया है। इस क्षेत्र के लिए यह एक महान कार्य हुआ है। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, क्षेत्रीय निदेशक मौ0 इरफान, उप निदेशक हीरा सिंह, आरके कटारिया, रामप्रकाश गुप्ता, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।