देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि माॅडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 4 जून 2019 को प्रातः 10 बजे से विभिन्न कम्पनियों के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून, हरिद्वार उत्तराखण्ड,उत्तरखण्ड/एनसीआर हेतु 687 पदों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गुढविल प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज देहरादून हेतु कोरल आपरेटर के 8 पद, कटिंग आपरेटर के 15 पद, हैल्पर के 35 पदों, श्रीराम लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी में सैल्स मैजर के स्थायी पद 2 एवं अस्थाई 50 पदों, फ्यूचर जनरल इण्डिया इंश्योरेंश प्वाईंट सैल्स पर्सन के अस्थाई 35 पदों, रिलाईंस जियो देहरादून टेलीकाम में सहायक मैनेजर/टेªनी सेल्स आफिसर के 25 पदों, भारतीय जीवन बीमा निगम में अर्बन कॅरियर एजेंट अस्थायी 100 पदों, शेरोन बायो मेडिकल लि0 में टेªनी आपरेटर के 4 एवं टेªनी आफिसर के 3 पदों, डेयरिंग फोर्स सिक्यूरिटी फैसिलिटि लि0 में गार्ड के स्थाई 100 पद, सुरपरवाईजर, फायर मैन अस्थाई 50 पद, एस.आई.एस इण्डिया लि0 में सुरक्षा जवान के नियमित 140 पदों, राॅकमैन स्किल डेवलपमैन्ट सेन्टर हरिद्वार में टेªनी प्रोडक्शन, टेªेनी एसेम्बली, टेªनी क्वालिटी 120 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 4 जून 2019 तक किसी भी कार्यदिवस में अपना नाम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते हैं साथ ही मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाईट www.ncs.gov.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साक्षात्कार 04 जून 2019 को प्रातः 11 बजे से आरम्भ होंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति पासपोर्ट एवं आईडी पू्रफ साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय देहरादून में सम्पर्क किया जा सकता है।