देहरादून। एक स्थानीय नर्सिग होम के खिलाफ शिकायत लेकर एक महिला 7 वीं बार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार पहुंची हालांकि जनता दरबार में मंत्री सुबोध उनियाल ने महिला को भरोसा दिया कि जल्द नर्सिग होम एवं संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने खुद भी रजिस्टार से बात की और महिला की भी कराई। महिला ने आरोप लगाया कि वह कम से कम 7 बार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में लगने वाले जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंच चुकी है लेकिन मंत्रियों के आदेश के बावजूद अधिकारी उसकी समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि देहरादून स्थित एक नर्सिग होम में उसकी गर्भावस्था से जुड़े कई टेस्ट वहां के चिकित्सकों के कहने पर उक्त महिला ने कराई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि बच्चे के कई अंग विकसित नहीं है जिसकी वजह से वह बच्चा मंद बुद्धि की श्रेणी में शामिल होगा। नर्सिग होम के चिकित्सकों ने यह बात महिला से छिपाई। महिला का आरोप है कि जांच इसलिए कराई गई थी कि सच्चाई का पता चल सके लेकिन चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट पर पर्दा डाल दिया।