देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड उत्पल सिंह कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि भारत रक्षा सेनाओं के बलिदान एवं सेवाओं के प्रति राष्ट्र का आभार व्यक्त करने हेतु 7 दिसम्बर 2018 को पूरे प्रदेश में ‘‘ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ मनाया जाएगा जिससे प्रदेश के निवासी अपनी सशस्त्र सेनाओं द्वारा किये गये बलिदान एवं त्याग के प्रति जागरूक हों तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उदारता पूर्वक अधिक से अधिक धनराशि दान कर सकें। इस दिन प्रतीक/कार झण्डों का वितरण करके जो धन एकत्रित किया जायेगा, उसका उपयोग राज्य के पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ उपयोग किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ हेतु जनसामान्य से अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त करने हेतु अनुरोध करते हुए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।