देहरादून। कांग्रेस सेवादल की रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पांच मुख्य प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 70 विधानसभाओं के प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त किये जायेंगे। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखण्ड प्रभारी डा. अमरजीत सिंह व संचालन मनमोहन शर्मा ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, हेमा पुरोहित, प्रवीण पुरोहित, नीरज त्यागी, अलका शर्मा, आदित्य गर्ग, पंडित संदीप धूलिया, जमशेद फारूक अली, इल्लम चांद, शिवा भट्ट, वीके चहल, शीतल सिंह, संदीप जसवाल, राजकुमार यादव, सावित्री थापा, जसवीर प्रधान, इंदु सिंह, मंजू, लता, उद्यमिता तोलिया, सलीम, चंदप्रकाश, रंजना पल व प्रीती मालती आदि मौजूद थे।