700 गांव पूरी तरह से खाली : मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड़ ग्राउन्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कहा कि लगभग 700 गांव पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। खाली पड़ी भूमि बंजर होती जाती है। ऐसे गांवों को पुनः आबाद करने के लिए योजना बनाई जाएगी। जरूरी होने पर खाली पड़ी भूमि को सरकार अधिगृहित कर इसका उपयोग खेती, बागवानी, पर्यटन व अन्य काम करने में किया जा सकता है। परंतु इसके लिए जनता को भी आगे आकर सहयोग करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 तक हर घर को बिजली देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, इस लक्ष्य को समय रहते पूरा किया जायेगा। उत्तराखण्ड के विकास में प्रवासी उत्तराखण्डियों के योगदान और उनके विषयों पर चिंतन के लिए प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद का गठन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *