देहरादून। उत्तराखंड से उत्तरप्रदेश जाने के इच्छुक शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है। प्रवक्ता संवर्ग के 77 शिक्षकों को उत्तरप्रदेश के लिए सरकार ने कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
उत्तराखंड से उत्तरप्रदेश जाने के इच्छुक शिक्षकों की पहली सूची में एलटी संवर्ग के 99 और दूसरी सूची में 32 शिक्षक शामिल थे। दूसरी सूची में शामिल शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते उत्तरप्रदेश के लिए कार्यमुक्त किया गया। इस बार जारी की गयी तीसरी सूची में प्रवक्ता संवर्ग के 77 शिक्षकों को राहत दी गई है। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख की ओर से शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।