देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्पादनार्थ महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में मतगणना भवन/केन्द्रों के प्रस्तावों पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होने वाली मतगणना हेतु विधानसभावार 14 टेबल तथा 1 टेबल ए.आर.ओ सहित कुल 15 टेबल लगाई जानी है। इसके अतिरिक्त सर्विस मतदाताओं के ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त मतपत्रों की गणना हेतु 60 टेबिल व मतदान कार्मिक, सुरक्षा कार्मिक ड्राईवर व हेल्पर आदि से प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना हेतु 10 टेबिल भी इसी परिसर में लगाई जानी है।
उन्होंने 01-टिहरी गढवाल व 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे प्रारूप-18 भरकर अपने अभिकर्ता की दो-दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित 15 मई 2019 तक सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अनिवार्यतः आवेदन करते हुए अभिकर्ताओं के पास प्राप्त कर लें।