हरिद्वार। मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने 8 मई को जिले में सरकारी और पब्लिक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि मौसम विभाग और मौसम की जानकारी देने वाली कुछ और साइट्स ने जिले में तेज आंधी तूफान की चेतावनी दी है। लगभग बीस किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। जिस कारण कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 8 मई को बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।