800 मीटर दौड़ के सफल आयोजन को दिये दिशा-निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने युवा कल्याण, शिक्षा और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को ब्लाक स्तर और राज्य स्तर पर बालक और बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एनआईसी परिसर कलैक्टेªट में खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग से दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने युवाकल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत विभाग स्थानीय पुलिस -प्रशासन आदि से समन्वय करने और दोड़ प्रतियोगिता हेतु बच्चों का पंजीकरण करने , दौड़ प्रतियोगिता हेतु स्थान का चयन करने सेना के मैदान की जरूरत के अनुसार सेना से सम्पर्क करने और आयोजन स्थल पर पेयजल, शौचालय प्राथमिक चिकित्सा, बैठने इत्यादि की उचित व्यवस्था करने के लिए युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत् बच्चों से 6 फरवरी तक आवेदन करवाने तथा प्रतिभाग करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिये। उन्होने युवा कल्याण विभाग को प्रतियोगिता हेतु जनपद और विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न विभागों से तथा सभी प्रकार के समन्वय करने और शिक्षा विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग के माध्यम से आयोजन का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि राज्य से प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को सामने लाने के लिए अन्डर-19 उम्र के बच्चों की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और उसमें केवल ऐसे बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे जो 15 फरवरी 2018 तक 19 वर्ष या इससे नीचे की उम्र के होंगे साथ ही उत्तराखण्ड के निवासी होने चाहिए। उन्होने कहा कि प्रतिभाग करने के लिए 6 फरवरी तक जिला युवा कल्याण , खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालयों में आवेदन किया जा सकता है और 6 फरवरी के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। 10 और 11 फरवरी 2018 को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 8 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक और 7 बालिकाओं की पुनः 800 मी0 प्रतियोगिता जिला मुख्यालय देहरादून में होगी, जिसमें दो विकासखण्डो के बालक-बालिका प्रत्येक वर्ग की 800 मी0 दौड़ आयोजित की जायेगी और प्रथम स्थान पाने वाले बालक और बालिका को एक-एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी।तथ दूसरे स्थान पर आने वाले बालक-बालिका को भी प्रौत्साहन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके पश्चात 1-1 स्कूटी विजेता (सभी 95 बालक-बालिकाओं) का अलग-अलग समूह में पुन‘ 800 मी0 दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 1 विजेता बालक और 1 विजेता बालिका को पुनः 50-50 हजार रू0 की धनराशि दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा कल्याण, शिक्षा विभाग विकास, पंचायत इत्यादि विभाग सभीा इस प्रतियोगिता का गांव-गांव, शहर-शहर अधिकाधिक प्रचार-प्रसर करें ताकि इसमें अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर सकें। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्कूल न जाने वाले बच्चे भी प्रतिभाग कर सकते हैं, लेकिन वे उत्तराखण्ड के निवासी हो आरै 19 वर्ष या इससे कम आयु के हों।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पॉल मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 एस.बी जोशी, युवा कल्याण अधिकारी एस.एस गुसांई, शिक्षा, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *