25 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के दौरान हुए अनैतिक कार्यो की जांच नई सरकार के गठन के बाद करायी जाएगी। यह बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहीं।
शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल काफी सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद गुपचुप तरीके से बैक डेट में अनैतिक कार्याें को अंजाम दिया जा रहा हैं। गोदियाल ने बताया कि खनन के पट्टों इत्यादी की बंदरबाॅट प्रदेश में अभी भी धडल्ले से जारी है। उन्होंने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद इस तरह की बैक डेट में हुई नियुक्तियों, स्थानान्तरण एवं खनन के पट्टों की व्यापक स्तर पर जाॅच की जायेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो राजनेता एवं अधिकारीगण इन कार्यो में संलिप्त है और ऐसे कार्यो को बढावा एवं संरक्षण दे रहे हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगाा। गोदियाल ने कहा कि यह राज्य एव राज्यवासियों के साथ बड़ा धोखा है।