हल्द्वानी 16 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्प संख्यक आयोग मजहर नईम नवाब 23 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 11ः00 बजे से विकास खण्ड रामनगर में अल्पसंख्यकों के कल्याणनार्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सूचनाओं एवं विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित किये जाने से सम्बन्धित सूची एवं सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in