बंद हो निजी स्कूलों की मनमानी: विकास नेगी

– बर्दाश्त नहीं होगी निजी स्कूलों की लूट खसौट

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तरांखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने निजी स्कूलों के द्वारा की जा रही फीस वृद्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के राज में पहले ही आम जनता की महंगाई से कमर टूटी हुई है ऊपर से निजी स्कूल संचालक फीस वृद्धि कर अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ाने का कार्य कर रहे है जिसके कारण बच्चों की शिक्षा दीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कई अभिभावक ऐसे है जो बढ़ी हुई फीस के कारण अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं पढ़ा पा रहै और उन्हें बीच में ही बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डालना पड़ रहा है।

विकास नेगी ने कहा कि भाजपा राज्य सरकार का निजी स्कूलों पर जरा भी नियंत्रण नहीं है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विदेश दौरे या फिर चुनावी दौरों के रहते है जिसके कारण उन्हें उत्तराखण्ड के निजी स्कूलों के लूट खसौट दिखाई नहीं दे रही। उत्तराखण्ड सरकार कुम्भकर्णीय नींद सो रही है। अभिभावक हो या आम जनता सब ,त्रहि त्रहि कर रहे है। श्री नेगी ने कहा कि आज भी एक स्कूल में हुई फीस वृद्धि के कारण अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया अभिभावकों के इस आंदोलन को वह अपना व्यक्तिगत समर्थन प्रदान करते है और स्कूल प्रंबंधन से मांग करते है कि वह फीस वृद्धि को अविलम्ब समाप्त करें नहीं तो वह आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निजी स्कूल अपनी मनमानी समाप्त नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रायः यह भी देखने में आ रहा है कि कुछ स्कूलों ने सलेब्रश हर वर्ष बदलने का व्यवसाय शुरू कर दिया है। जिसके कारण अभिभावकों से किताबों के नाम पर भी लूट खसौट मची हुई इसका कारण यह है कि स्कूल व किताब प्रकाशकों से कमीशन खोरी तय हो जाती है। स्कूल को कमीशन मिलती है और उसका हरजाना अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। श्री नेगी ने कहा कि इस तरफ उत्तराखण्ड सरकार के साथ ही शिक्षा निदेशक को भी ध्यान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *