देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने उत्तराखंड में संगठन की निष्क्रियता व उठापटक को देखते हुए उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा को न केवल 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया हैं, अपितु सोमदत्त द्वारा सप्ताह भर के अंदर लिए किसी भी प्रकार के निर्णय को भी रद्द कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में किसी भी प्रकार की बैठक, नियुक्ति, निलंबन आदि पर तत्काल रोक लगा दी गई है और किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति अनिवार्य की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर द्वारा कहा गया है प्रदेश अध्यक्ष की निलंबन अवधि तक उत्तराखंड में संगठन की तमाम गतिविधियों का संचालन प्रदेश प्रभारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून में सर्वसम्मति से बैठक आहूत कर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा करने के साथ ही आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी मजबूती से किसानों की बात रखी जा सकती है।