BJP अध्यक्ष ने जरूरत मंदो की मदद को वाहनों को दिखायी झंडी

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए मोदी फूड्स के पैकेट के रूप में 10 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर मसूरी विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया।

श्री भगत ने आज मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी के आवास से इन वाहनों को रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से 2300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाऐगा। राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि शामिल है।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने मीडिया से कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन के बीच जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए मोर्चे पर तैनात है। साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता की जा रही है। उन्होनें विधायक जोशी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा मोदी किचन के माध्यम से लाखों लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होनें कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर डटे स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता व अन्य कार्मिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हॅू और भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा जनता के लिए, जनता के बीच रहकर कार्य करता है। उन्होनें बताया कि 24 मार्च से उनके द्वारा 6 मोदी किचन संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रत्येक दिवस 7000 लोग खाना खा रहे हैं। बताया कि एक हजार पैकेट मसूरी, एक हजार पैकेट सहस्त्रधारा एवं 300 पैकेट राजपुर के लिए रवाना किये हैं ताकि हर जरुरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध हो सके। बताया कि मोदी किचन एवं सीधा राशन वितरण से लोगों की सेवा करने का यह कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार एक सैनिक देश के लिए सीमा पर रक्षा करता है ठीक उसी प्रकार, हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, पर्यावरण मित्र, पैरामेडिकल स्टॉफ देश के अन्दर हमारी रक्षा करने का काम कर रहे हैं और हम उनके उत्साहवर्धन के लिए लगातार उनका सम्मान कर रहे हैं।
          इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन,  प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष आदित्य चौहान, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *