BJP की डबल इंजन सरकार ने देश-प्रदेश के पहिए किये जाम: प्रीतम

देहरादून। टिहरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने आज जनपद टिहरी गढ़वाल के धौंतरी, लम्बगांव, माजफ, काण्डाखाल, धारकोट, रजाखेत प्रतापनगर क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपनी चुनावी सभाओं में प्रीतम सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार की विफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने देश व प्रदेश के विकास के पहिए को जाम कर दिया है।
श्री रावत ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूरे पांच साल झूठ व जुमलों के अतिरिक्त जनता को कुछ नहीं दिया। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों ने प्रीतम सिंह को लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की। स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रीतम सिंह एक ऊर्जावानए कर्मठए ईमानदार प्रत्याशी हैं तथा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनायेगी। इस अवसर पर स्वाभिमान मंच के मुरारी लाल खण्डवालए द्वारिका प्रसाद भट्टए राकेश थलवालए चन्द्रमणि जोशीए सरोप सिंह पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *