BJP के चुनावी संकल्प पत्र को धस्माना ने बताया छल पत्र

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज बीजेपी द्वारा जारी संकल्प पत्र को छल पत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि देश बीजेपी के नेताओँ व पीएम मोदी से 2014 में चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये गए वादों पर मोदी सरकार की उप्लब्धियों का ब्यौरा सुनना चाहता था किंतु पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पांच साल के एनडीए सरकार के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं गिनवा पाए न कोई आंकड़ा पेश कर पाए।
श्री धस्माना ने कहा कि बीजेपी ने नोट बन्दी, जीएसटी से देश को क्या लाभ हुआ उस पर कोई आंकड़ा पेश नही किया और जिस राष्ट्र भक्ति और राष्ट्रवाद के सहारे बीजेपी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती उसका सबसे बड़ा नुकसान बीजेपी ने किया है ,उन्होंने कहा कि पांच सालों में कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पे है और पूरा उत्तर पूर्व एनआरसी के मुद्दे पर धधक रहा है और हमारे जवान सीमाओं पर रोज शहीद हो रहे हैं,श्री धस्माना ने कहा कि पांच सालों में पठानकोट , उड़ी, नगरोटा, सजवान और पुलवामा जैसे 18 बड़े आतंकी हमले हुए जिसमें हमारे जवान शहीद हुए लेकिन पीएम समेत पूरी बीजेपी यह नही बता पायी कि आतंकियों के पास ये गोला बारूद और हथियार कहाँ से आते हैं ? श्री धस्माना ने कहा कि सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि भगवान राम के नाम पर देश में हिन्दु मुसलमान को लड़ाने वाली बीजेपी आज राम मंदिर पर खामोश है और आम सहमति की बात कर रही है।
श्री धस्माना ने कहा कि देश को बीजेपी बताये कि वह आज नोटबन्दी ,जीएसटी,रोजगार व काले धन पर खामोश क्यों है? श्री धस्माना ने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी के कारण देश में चार करोड़ सत्तर लाख नोकरियाँ चली गई इसलिए नोट बन्दी और जीएसटी पर बीजेपी की बोलती बंद है। श्री धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन कहाँ चली गई उस पर भी मोदी जी और उनकी कम्पनी खामोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *