देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए BJP ने ताबड़तोड़ कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहला सम्मेलन देहरादून में होगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिरकत करेंगे। पार्टी की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में इन सम्मेलनों के लिए जिम्मेदारियां बांटी गयी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि दो फरवरी को होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा की 28 विधानसभा सीटों के 17000 कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। सम्मेलन की जिम्मेदारी भी तय कर दी गयी है। इसके साथ ही पार्टी ने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले हर वर्ग तक पैठ बनायी जाए। इसमें युवा सांसद सम्मेलन के साथ ही मोर्चो की ओर से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्वतीय जनपदों में सैनिक सम्मेलन कराने की तैयारी भी की गयी है। हालांकि अभी इसके लिए तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी रूपरेखा तय कर दी जाएगी। भट्ट ने बताया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर पार्टी का एक-एक कार्यालय भी खोला जाएगा। हल्द्वानी व पौड़ी में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे। अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।
भट्ट ने बताया कि 11 फरवरी से पार्टी का समर्पण कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता से कुछ न कुछ अंशदान लिया जाएगा। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी डा. धन सिंह रावत को दी गयी है। इसके अलावा पार्टी प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता से एक-एक हजार Rs के चेक भी लेगी। विधायकों व सांसदों के लिए इसमें अंशदान तय किया जा रहा है। संभव है, उनसे दो-दो महीने का वेतन अंशदान के रूप में लिया जाएगा। भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक मंडल को दो-दो लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा जाएगा। टिहरी व हरिद्वार लोकसभा के त्रिशक्ति सम्मेलन की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल को दी गयी है जबकि अल्मोड़ा व नैनीताल के सम्मेलन की जिम्मेदारी गजराज बिष्ट को दी गयी है। पौड़ी के त्रिशक्ति सम्मेलन के लिए खजानदास को जिम्मेदारी दी गयी है।
आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय स्तर पर विभिन्न समितियों के लिए संयोजक समिति भी बनायी गयी है। इसके तहत संकल्प संयोजक समिति की जिम्मेदारी विजय बहुगुणा को, परिवार संयोजक की प्रकाश पंत व देवेन्द्र भसीन, कुमाऊं संयोजक की गजराज बिष्ट व गढ़वाल संयोजक की खजानदास को जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही लाभार्थी संयोजक धन सिंह रावत, सामाजिक संस्था सम्पर्क समिति डा. आरके जैन व सुरेश परिहार, मीडिया समिति देवेन्द्र भसीन, केंद्रीय नेतृत्व प्रवास समिति का जिम्मा ज्योति गैरोला को दिया गया है। इस तरह कुल 17 समितियों बनाकर दायित्व बांटे गये हैं। बैठक में भट्ट के साथ ही प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।