त्रिशक्ति सम्मेलन की सफलता पर भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विगत दिवस देहरादून में सम्पन्न त्रिशक्ति सम्मेलन की शानदार सफलता के लिये कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये सबके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड के शेष तीन त्रिशक्ति सम्मेलनों के लिये तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज यहाॅ कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में षेश तीन त्रिशक्ति सम्मेलन हल्द्वानी (नैनीताल लोकसभा), श्रीनगर (गढ़वाल लोकसभा), 09 फरवरी को तथा अल्मोड़ा लोकसभा सम्मेलन 16 फरवरी को आयाजित किये जा रहे हैं। इनके लिये तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। हल्द्वानी में मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ व श्री नगर के सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा होगें जबकि अल्मोड़ा के सम्मेलन में केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके. सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हल्द्वानी और अल्मोड़ा त्रिशक्ति सम्मेलनों के संयोजक प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिश्ट व श्रीनगर त्रिशक्ति सम्मेलन के संयोजक प्रदेश महामंत्री खजानदास हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि विगत दिवस देहरादून में सम्पन्न टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों का त्रिशक्ति सम्मेलन ऐतिहासिक रूप में सफल हुआ। सम्मेलन में भाजपा राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह द्वारा उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव का षंखनाद किया गया और उनके उद्बोधन से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार विजय व प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को पुनः पदासीन करने के संकल्प को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिये रवाना हुये।
श्री भट्ट ने कहा कि सम्मेलन की सफलता कार्यकर्ताओं के सहयोग व समर्पित रूप से कार्य करने से सम्भव हो सकी। मौसम की अनिष्चित्ता और भारी ठंड के बावजूद 17 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि कार्यकर्ता हर स्थिति का सामना करते हुये लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय बनाने और नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिये कृतसंकल्प है। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चन्द गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राश्ट्रीय सह महामंत्री ‘संगठन’ शिवप्रकाश के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सहयोग व मार्गदर्शन से सम्मेलन की सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ।