देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव की दृश्टि से मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी मनोनीत करने के साथ-साथ उनकी घोषणा भी कर दी गई है। इसके अन्तर्गत पांचो लोकसभा क्षेत्रों के मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी मनोनीत किये गये हैं। कार्यों के विकेन्द्रिकरण हेतु विधानसभा स्तर पर भी प्रभारी व सह प्रभारी बनाये गये हैं।
प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन जो लोकसभा चुनाव की दृश्टि से भी प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अनुमति से लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों के मीडिया प्रभारी व सह प्रभारियों की घोशणा की है। इसके अनुसार लोकसभा क्षेत्रों के लिये मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी इस प्रकार हैं।
लोकसभा टिहरी: प्रभारी शादाब शम्स, सह प्रभारी संजीव वर्मा व खेम सिंह चैहान।
लोकसभा गढ़वाल: प्रभारी विजय लखेड़ा, सह प्रभारी ओमप्रकाश जुगरान व रघुवीर सिंह बिश्ट।
लोकसभा हरिद्वार: प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि, सह प्रभारी विनोद मिश्रा व श्रीमती आरती गौड़।
लोकसभा नैनीताल: प्रभारी तरूण बंसल व सह प्रभारी प्रकाश रावत, सुरेश तिवारी।
लोकसभा अल्मोड़ा: प्रभारी गोविन्द सामंत तथा सह प्रभारी राजेन्द्र जोषी तथा राजीव गुरुरानी। प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि लोकसभा की चुनाव दृश्टि से प्रदेश मीडिया टीम में श्री राजीव उनियाल भी शामिल किये गये हैं।