देहरादून। BJP की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से होगा। उनके 14 व 15 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण बैठकें हल्द्वानी व देहरादून में आयोजित की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय 14 दिसंबर को सुबह हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में विभिन्न कायरें की समीक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया जाएगा । इन बैठकों की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे। बैठकों में संभाग के अनुसार प्रदेश पदाधिकारी, सांसद ,विधायक, जि़ला अध्यक्ष , जि़ला प्रभारी – सह प्रभारी ,प्रदेश प्रवक्ता,प्रदेश मीडिया प्रमुख, लोकसभा मीडिया प्रमुख – सह प्रमुख, अनुशासन समिति अध्यक्ष ,मोर्चा अध्यक्ष, मोदी ऐप प्रदेश संयोजक, बाइकर्स दल प्रदेश संयोजक व सह संयोजक भाग लेंगे ।