देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल, हरिद्वार तथा अल्मोड़ा लोकसभा सीटों के प्रत्याशी सोमवार 25 मार्च को अपने नामांकन दाखिल करेंगे। हरिद्वार तथा अल्मोड़ा लोकसभाओं के नामांकन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा नैनीताल लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोष्यारी समेत अन्य वरिश्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन के अनुसार नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट 25 मार्च को रूद्रपुर में अपना नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोष्यारी समेत अन्य वरिश्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रातः 10.30 में गल्ला मण्डी पहुंचने के लिये कहा गया है।
हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा 25 मार्च को नामांकन किया जायेगा, नामांकन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य वरिश्ठ नेता षामिल होंगे। जिसके लिये प्रातः 10.30 में ऋशिकुल में एकत्र होकर वहां से प्रेमनगर आश्रम होते हुये नामांकन के लिये प्रस्थान करेंगे।
अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा द्वारा सोमवार 25 मार्च को नामांकन किया जायेगा, नामांकन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। नामांकन के बाद रैमजे मैदान हीरा ढुंगरी एन.टी.डी. अल्मोड़ा में दोपहर 1 बजे जनसभा का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि टिहरी तथा पौड़ी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह तथा तीरथ सिंह रावत पूर्व में अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं।