BJP ने किया श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

देहरादून। विगत दिवस पुलवामा में हुये विभत्स नरसंहार जिसमें हमारे अर्धसैनिक बलों के 44 बीर जवान शहीद हुये उनकी आत्मों के शान्ति के लिये उन्हे श्रद्धाजलि देने हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में श्रद्धाजलि सभ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहीदो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये विधायक श्री हरवंश कपूर ने कहा कि जवानो ने जो शहादत दी हैं। उसको हम स्मरण करें और विघटनकारी ताकतो का मुहतोड़ जबाव देने के लिये हर दृष्टि से कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं जिससे आतंकवादी ताकतों को नेस्तनाबूत किया जा सके। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा जो जघ्नय विभत्स नरसंहार हुआ हैं। यह आतंकवाद की पराकाष्ठा हैं, शायद यह आतंकवाद की आखरी घटना होगी जो आतंकवाद के पूर्ण सफाये की कार्यवाही के लिये जिम्मेदार होगी। इस घटना के बाद किसी भी प्रकार की बडी़ जवाबी कार्यवाही की जा सकती हैं। जिससे आतंकवाद का सर पूरी तरह कुचल दिया जायेगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ॰ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि भारत ने जबावी कार्यवाही करते हुये पाकिस्तान से मोस्ट फेवरनेशन का दर्जा तुरन्त समाप्त कर दिया हें। पाकिस्तान को गम्भीर अंजाम भुगतने की चेतावनी प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी हैं वह किसी भी बडी़ कार्यवाही की और इशारा कर रही हैं। उन्होने सेना और सुरक्षा बलो को पूर्ण स्वतन्त्रता देते हुयेआतंकवादीयों और उनके प्राश्रेय दाताओं पर कार्यवाही करने की खुली छूट दे दी हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारशहीदों के परिवार के साथ खडी़ हैं और उनके परिवारो की हर संभव सहायता की जायेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी आज पूरा देश उनके साथ खडा़ हें शहीद जवान देश के हर प्रान्त से थे पूरा देश आज स्तब्ध हैं, और गहरा रोषदेश की जनता मेें व्याप्त हैं। उन्होने देश की एकता एवं अखण्डता को खंडित करने वाली ताकतों को आगाह किया कि इतनी बडी़ कार्यवाही के लिये तैयार रहे जो अगली पीढ़िया भी उस कार्यवाही को याद करके सिहर उठेगी और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चूकानी पड़ेगी।
विनय गोयल ने कहा कि एक शहीद देहरादून के भी हैं उन्होने सभी से अनुरोध किया कि उनके संस्कार के लिये व संवेदना प्रकट करने के लिये उनके निवास पर जायें यह उनके लिये श्रद्धांजलि होगी व परिवारको इस असीम दुःख की घडी़ में पूरी पार्टी उनके इस दर्द में शामिल हैं। ईश्वर सभी शहीदांे की आत्मा को शान्ति प्रदान करें।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री कुलदीप कुमार, ओ॰एस॰डी॰ मा॰ मुख्यमंत्री श्री उर्वादत्त भटट , डाॅ॰ बालेश्वर पाल, बलजीतसोनी,संजीव वर्मा, इन्दु बाला, मधु भटट , पुनीत मित्तल, हरीश नारंग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *