BJP महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा ने थामा कांग्रेस का दामन

देहरादून/नैनीताल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं में दल-बदलने की मची होड़ के बीच भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रभारी के अलावा नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की मौजूदगी में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा मंजू तिवारी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मौजूदा समय में कार्यकर्ताओं की न रहकर अम्बानी व अडानी की पार्टी बनकर रह गयी है।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा मंजू तिवारी ने समर्थको के संग कांग्रेस के हाथ को थाम लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने मंजू तिवारी और उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए समर्थकों का माला पहनाकर स्वागत कियाण् उन्होंने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले लोग पार्टी की सेवा करने के लिए आ रहे हैं और कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे लोग सत्ता की मलाई खाने की इच्छा लेकर पार्टी छोड़ रहे हैंण् इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।  पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने मंजू तिवारी और उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए समर्थकों का माला पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी समझ आ गया है कि बीजेपी धोखा देने वाली पार्टी हैण् वह आडवाणीए मुरली मनोहर जोशीए बीसी खंडूड़ी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी धोखा दे रही हैण् उन्होंने कहा कि जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो गयी है, जिसका जवाब अपने भाजपा के खिलाफ अपने मताधिकार के प्रयोग से देगी। इस अवसर पर मंजू तिवारी ने कहा कि वह मेजर जनरल (रिटायर्ड) बीसी खंडूड़ी से किए गए बीजेपी के बर्ताव से दुखी थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बदल गई है यह कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी नहीं रह गईए अब यह अंबानी.अडाणी की पार्टी बन गई है। इस अवसर पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *