देहरादून। भाजपा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पोड़ी में व प्रदेश अध्यक्ष देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री संजय कुमार ने बताया कि ६ अप्रेल को भाजपा स्थापना दिवस जो देश विदेश मनाया जाएगा के अवसर पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट देहरादून में स्थापना दिवस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। इसी क्रम में श्री भट्ट पूर्वाहन ११.३० बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
श्री संजय कुमार ने बताया की स्थापना दिवस पर प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत जहाँ विभिन्न केंद्रो पर विचार गोष्ठियाँ होंगी वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा । स्थापना दिवस कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड में प्रदेश स्तर से ले कर बूथ स्तर तक पार्टी के सिद्धांतों, निष्ठाओं, पार्टी के इतिहास, पार्टी की विकास यात्रा, पार्टी नेतृत्व के योगदान व केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में जनता व कार्यकर्ताओं को गहराई से अवगत कराया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री संजय ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पार्टी स्थापना दिवस जो सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव का दिन भी है को पूरे उत्साह के साथ मनायें और जन सामान्य के बीच पार्टी का सन्देश पहुँचायें ।