कभी पूरे नहीं किये भाजपा ने जनता से किये वादे, राहुल गांधी का सपना गरीबों के पास आए पैसा
देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। भाजपा पर संविधान के स्तम्भ को धराशायी करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा टू मैन आर्मी और वन मैन शो है। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी और टिहरी में जनसभाएं की।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के समर्थन में वोटरों को साधने रविवार को उत्तरकाशी पहुंचे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा श्टू मैन आर्मी और वन मैन शोश् है। भाजपा ऐसी राजनीति कर रही है कि अगर बीजेपी इस बार सत्ता में आएगी तो शायद देश में फिर कभी चुनाव हों ही ना। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर संविधान के स्तंभ को धराशायी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला था कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगेए लेकिन अभी तक नहीं आए। भाजपा ने जो वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं किया। जिस कारण जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जुमलेबाजी की सरकार नहीं चलेगी।
सचिन पायलट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं। रोजगार की बात नहीं करते, बल्कि राम-हनुमान पर बात कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर धर्म का सहारा लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से आए शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बोला था कि भाजपा एक दो लोगों की पार्टी है। भाजपा भेदभाव की राजनीति कर रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं प्रीतम सिंह को विजय बनने के लिए आप लोगों के बीच में आया हूं। उन्हें वोट कर देश में एक मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
इसी तरह टिहरी में आयोजित जनसभा में सचिन पायलट ने कहा कि पांच साल पहले मोदी जी ने जो वादे किए वह आज तक भी पूरे नहीं किए, जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। उनका कहना था कि मोदीजी ने दो करोड़ रोजगार देनेए महंगाई कम करने और न जाने कितने वादे किए थे। पांच साल में एक दर्जन नारे दिएए लेकिन जमीन पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में गरीब लोगों के लिए प्रति साल 72 हजार देने का वादा किया है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यह वादा पूरा किया जाएगा। इसके लिए हम लोगों ने पूरा अध्ययन किया है। राहुल गांधी का सपना है कि गरीबों के पास पैसा आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना का बीजेपी के पास कोई तोड़ नहीं हैए जिसके बाद भाजपाई बौखला गए हैं। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए थाए उन मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है। बीजेपी केंद्र सरकार मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रही है।