देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में कोरोना मामलों के बीच ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आज ( शनिवार) शाम 5 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 125 केस आ चुके हैं। आज किसी भी मरीज की मृत्यु की खबर नहीं है। इसके अलावा अस्पताल से अभी तक 6 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 110 मरीज भर्ती हैं।