CAA के खिलाफ हल्द्वानी में शुरू किया गया धरना षडयन्त्र का हिस्सा- भाजपा

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सी.ए.ए. (CAA) के खिलाफ हल्द्वानी में धरना शुरू किये जाने की भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड ने कडी़ आलोचना की हैं और इसे एक गहरे षडयन्त्र का हिस्सा बताया हैं।
भाजपा प्रदेष मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने एक बयान में कहा कि सी.ए.ए.(CAA) के विरूद्व हल्द्वानी में शुरू किया गया धरना उस षडयन्त्र का हिस्सा है जो कांग्रेस, वामपंथी दलों सपा व अन्य विरोधी ताकतें केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्त्व की सरकार और प्रदेषों में भाजपा नेतृत्व की सरकारों को बदनाम करने और वहां अव्यवस्था फैलाने की मंशा से किया जा रहा है उन्होने कहा कि अब तो उच्चतम न्यायालय ने भी सी.ए.ए.(CAA) पर एक तरफा रोक लगाने से इन्कार कर दिया है।
डाॅ. भसीन ने कहा कि हल्द्वानी में जो धरना प्रारम्भ हुआ है उसमें बाहरी तत्व शामिल हैं। जिसमें जामिया मिलिया व कष्मीर से आये हुये लोग शामिल है। इससे सिद्ध हो जाता है कि यह धरना बडे़ शडयंत्र का हिस्सा है जिसमें बाहरी तत्व सीधे तौर पर शामिल हैं। इस धरने से यह भी सामने आया है कि टुकडे़-टुकडे़ गैंग उत्तराखण्ड में भी सक्रिय हो गया है लेकिन इन तत्वों के षडयंत्र को सफल नही होने दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी के लोकतान्त्रिक अधिकारों के खिलाफ नही है और अभिव्यक्ति के अधिकारों का सम्मान करती है। यदि इस अधिकार का दुरूपयोग किया जाता है तो उसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
डाॅ. भसीन ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उस बयान के साथ खडी़ है जिसमें उन्होंने हल्द्वानी में धरने की आड़ में समाज विरोधी तत्वों द्वारा अव्यवस्था फैलाये जाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कडी़ कार्यवाही करने की बात कही है। पार्टी का मानना ह,ै कि ऐसे तत्वों पर अंकुष लगाना और उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाना देष व प्रदेष के हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *