नई दिल्ली/देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम।निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की 1 विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी। उपचुनाव 31 मई को, जबकि नतीजे 3 जून को आएंगे।
BJP विधायक कैलाश गहतोड़ी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम इसकी घोषणा करते हुए बताया कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा।
कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेश की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है। नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in