चंडीगढ़ बिजली संकट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे लोग

23 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है। चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के दफ्तरों में दिनभर कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में तीन दिन तक हड़ताल का ऐलान किया हुआ है। उनका कहना है कि सरकार ने अगर कोई समाधान नहीं निकाला तो अगले दो दिन चंडीगढ़ में यही स्थिति रहेगी। जहां दिनभर बिजली की किल्लत झेल रहे लोगों के घर अंधेरे में डूबे रहे, वहीं अधिकारियों के घर जगमगा रहे थे। बिजली गुल होने से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान की बात कही जा रही है। वहीं, चंडीगढ़ में बिजली व्यवस्था ठप होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। चंडीगढ़ प्रशासन को लेकर मीम्स की बाढ़ आ रही है। लोग कटाक्ष कर रहे हैं कि उन्होंने लंबे समय बाद फैमिली के साथ कैंडल लाइट डिनर किया। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन का शुक्रिया। लोग मीम्स के जरिए यह भी बता रहे हैं कि बिजली ठप होने से पूरे शहर में उथल-पुथल मची है और प्रशासन आराम से बैठा है। आइए जानते है लोग क्या कह रहे हैं।

प्रीतपाल सिंह नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अरविंद केजरीवाल का फोटो शेयर कर लिखा कि ये फ्री में बिजली देने वाले को कोई चंडीगढ़ भी भेज दो यार।

सुप्रिया नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि फोन बंद होने पर बिजली बंद करें।

कुलविंदर सिंह नाम के यूजर ने सोशल मीडिया मंच कू पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि जब चंडीगढ़ वालों ने पूछा ऐसे कौन विरोध करता है भाई …तो बिजली कंपनी वालों का जवाब ।

करतार सिंह नाम के यूजर ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि स्मार्ट सिटी के हालात पर पंजाब की प्रतिक्रिया।

वीर अरोरा नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि आजकल चंडीगढ़ के सितारे और सरकार दोनों ही असमंजस में हैं।

बलबिंदर सिंह नाम के यूजर ने एक मीम शेयर कर सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि बिजली जाने दो….

पंजाब दी कैटरीना नामक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ के लोगों की ताजा तस्वीरें

सिमरनजीत कौर नाम के यूजर ने एक मीम सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर शेयर करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ के लोग ये भी कह सकते हैं

जसबीर कौर नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया एप पर एक मीम्स शेयर कर लिखा कि जब यह जब पता हो अगले कई घंटों तक रहेगी बत्ती गुल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *