देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 के तहत दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 23 मई शाम तक 299552
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 23 मई शायं तक 312732
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 मई तक 182677
4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 मई तक 132870
•23 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 612284
• 23 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 315547
23 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 927831(नौ लाख सत्ताईस हजार आठ सौ इकतीस)
• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 23 मई देर शाम तक – 6670
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ जिला पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in