देहरादून। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुरू किया गया सीएम एप आम लोगों व कई ऐसी समस्याओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो समस्याएं भले ही छोटी होती थी, लेकिन फाइलों में ही उलझी रहती थी। ऐसा ही एक और मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद सुलझा है। एक प्राइमरी स्कूल की बिजली जोड़ने का मामला तुरंत हल हो गया है जो लंबे समय से बिल भुगतान न होने से कटी थी। मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत करने पर राप्रावि हकीकतराय नगर, मन्नूगंज की बिजली का कनेक्शन पिछले कई महीनों से कटा हुआ था। यहां बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। सामाजिक कार्यकर्ता मधु जैन ने इस मामले को मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर दर्ज कराया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने समाधान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच की तो पता लगा बिजली का बिल समय पर जमा न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा विद्यालय का कनेक्शन काट दिया गया था। इस पर उन्होंने यूपीसीएल से बिजली का नया बिल मंगवाया और अविलम्ब बिजली का बिल जमा करने के आदेश नगर शिक्षा अधिकारी को दिए और यूपीसीएल से बिजली कनेक्शन को अतिशीघ्र शुरू करने के लिए निवेदन किया। यूपीसीएल ने विषय की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पुन: बहाल कर दिया है।