देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड ‘‘उत्कर्ष’’ की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभागों द्वारा आउटकम (परिणाम) पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही सभी विभाग अपने वित्तीय और भौतिक लक्ष्यों को समय से पोर्टल पर अपलोड कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए जाएं एवं सभी विभाग अपनी परफॉर्मेंस के अनुसार रेटिंग भी अवश्य कर लें। उन्होंने सभी विभागों को कार्यसंस्कृति में बदलाव लाते हुए सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा ने बताया कि 32 विभागों के 214 केपीआई तय किए गए हैं। 143 प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को रखा गया है। इसमें से 61 राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम भी हैं। इस ऑनलाइन एप्लीकेशन के 95 यूजर हैं। उन्होंने बताया कि इससे परिणाम के आधार पर मुख्य प्रगति संकेतक (केपीआई) तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मुख्य सचिव के स्तर पर 7 समीक्षा बैठकें, सचिव मा0 मुख्यमंत्री के स्तर पर 14 एवम् अपर सचिव मा0 मुख्यमंत्री के स्तर पर 21 समीक्षा बैठकें आयोजित की चुकी हैं।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री यशपाल आर्य, श्री हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, श्री ओमप्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ भूपेन्द्र कौर औलख एवं श्री दिलीप जावलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।