देहरादून। उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून द्वारा वार्षिक कलैण्डर 2019 का माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सचिवालय में विमोचन किया गया। कलैण्डर में उत्तराखण्ड के हस्तशिल्पी महिलाओं द्वारा तैयार किये गये चित्रों को उकेरा गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह एक अच्छा संदेश है कि हमारा उत्तराखण्ड आगे बढ़ रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के शिल्पकारों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को कलैण्डर के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। कलैण्डर के मुख्य पृष्ठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्रॉफ्टस ऑफ उत्तराखण्ड पुस्तक मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड समिट में भेंट की तस्वीर लगाई गई है। इस अवसर पर एमएसएमई विभाग के अधिकारी निदेशक सुधीर नौटियाल, अनुपम द्विवेदी, मृत्युंजय सिंह, राजेन्द्र कुमार, शैली डबराल, पल्लवी गुप्ता, एमएस नेगी व केसी चमोली उपस्थित रहे।