देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर ऑल-वेदर रोड़ के अन्तर्गत लंगसी (गुलाबकोटी) से पैनी बैंड तक लोनिवि की जो पुरानी सड़क बनी हुई है, को आल वेदर रोड से जोड़ने व चुंगी से ओ0एम0जी तक बाईपास बनाये जाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि इससे गुलाबकोटी से हेलंग की दूरी लगभग 06 कि0मी0 कम हो जायेगी जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे। ज्ञातव्य है कि जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर उन्हें इस सम्बन्ध में अपना मांग पत्र सौंपा था। इसी सन्दर्भ में क्षेत्रीय जनभावनाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से अपेक्षी की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि इससे गुलाबकोटी से हेलंग की दूरी लगभग 06 कि0मी0 कम हो जायेगी जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे। ज्ञातव्य है कि जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर उन्हें इस सम्बन्ध में अपना मांग पत्र सौंपा था। इसी सन्दर्भ में क्षेत्रीय जनभावनाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से अपेक्षी की है।